Hampi Adivasidom Workshop-7
31 December 2021 to 3 January 2022, Hampi (Karnataka)
The The aim of the Adivasidom Workshop is to know, understand and share the Adivasi philosophy and aesthetics with the community, especially with the youth and the new generation. It is envisaged as a three to five day residential sharing-learning workshop in which both participants and community mentors will share their knowledge and experiences with each other in the presence of community and nature. The main aspects of the Adivasidom Workshop are – what is Adivasi way of life and how does it see itself as well as all the elements of creation, how it deals with them, how does it interpret mutual relationships and coexistence.
आदिवासियत कार्यशाला का उद्देश्य आदिवासी दर्शन और सौंदर्यबोध यानी आदिवासियत को जानने, समझने और समुदाय के साथ, विशेषकर युवाओं और नई पीढ़ी के साथ साझा करना है। इसकी परिकल्पना तीन से पांच दिवसीय आवासीय शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यशाला के रूप में की गई है जिसमें प्रतिभागी और प्रशिक्षक दोनों ही समुदाय और प्रकृति के सान्निध्य में एक-दूसरे से अपने ज्ञान और अनुभवों को साझा करेंगे। आदिवासियत कार्यशाला के मुख्य पहलु हैं – आदिवासी जीवन क्या है और यह खुद के साथ-साथ सृष्टि के तमाम तत्वों को किस रूप में देखता है, उनके साथ किस तरह से व्यवहार करता है, आपसी संबंधों और सहअस्तित्व को किस तरह से व्याख्यायित करता है।
REGISTRATION (Registration Close)
The four-day (31 December 2021 to 3 January 2022) Adivasidom Workshop, Hampi (Karnataka) has been envisaged with only 20 participants in mind. The participants will be selected on the basis of their applications and online selection meet. Any Indian Adivasi can apply to join the workshop. Applications will be accepted online till 12 midnight of 5 November 2021. Applications received after this stipulated time limit will not be considered. The application fee is ₹ 100 only which is non-refundable.
Eligibility of applicants:
- The age of the applicant should not be less than 18 and not more than 50.
- Only Indian Adivasis can apply.
- Applications from non-Indian Adivasis and non-Adivasis (foreigners or Indians) will not be accepted.
Application procedure:
STEP-1: Submit the online registration fee ₹100 along with the application form by 12 PM on 5th November 2021. (Without Application fee Registration form will not be accepted.)
Step-2: The list of selected candidate applicants on the basis of application form will be released on the evening of 6th November 2021. View the list here.
STEP-3: For the final selection, the applicant has to attend the online selection meet held on 7th November 2021.
Step-4: The final list of selected applicants will be released on this website and Facebook page on 9th November 2021 and will also be informed by email.
Step-5: Selected applicants will have to deposit the prescribed workshop fee by 11 pm on 12th November 2021.
Please Note :
- Applicants who fill the incomplete application form, give wrong information, do not participate in the online selection meet, and don’t deposit the workshop fee will automatically be debarred from becoming workshop participants.
- Participant fee is ₹ 4500. Includes the cost of lodging, fooding and traveling during the workshop.
- Travel expenses to reach Hampi (Karnataka) are to be borne by the selected participants themselves.
- It will be mandatory for the selected participants to provide complete details of their Hampi (Karnataka) travel details by 20th November 2021 keeping in view the dates of the workshop.
- Selected participants will report to the Workshop Coordinator at Hampi (Karnataka) by 6 PM on 31st December 2021.
- It is necessary to agree to the terms-conditions and the rules of discipline of the Adivasidom Workshop.
- During the Adivasidom workshop, it will be mandatory to follow the guidelines on COVID-19 prescribed by the government.
Travel Information
Hampi (Karnataka) is well connected by Rail, Road and Air.
By Rail: The nearest railway station to Hampi is Hospet (12 km).
By Air: The nearest airports to Hampi are Jindal, Vijayanagar (32 km), Hubli (165 km) and Bangalore (360 km).
Tip: The best way to reach Hampi is by train. Because the Hospet (HPT) railway junction of Hampi is connected to almost all the main rail routes of the country.
Cancellation Policy :
- Workshop fee will be refunded after deducting 10% of the amount in case the workshop is postponed due to contingency provisions related to COVID-19 or any other reason.
- If the participants cancel their participation within the first 7 days of the start of the workshop, they will be entitled to a refund of only 50% of the deposited workshop fee.
For further details on accommodation, facilities, fees and any query please get in touch at: workshops@adivasidom.in or mob./WhatsApp no. 9262975571.
रजिस्ट्रेशन (रजिस्ट्रेशन बंद)
चार दिवसीय (31 दिसंबर 2021 से 3 जनवरी 2022) आदिवासियत कार्यशाला हम्पी (कर्नाटक) की परिकल्पना सिर्फ 20 प्रतिभागियों को ध्यान में रख कर की गई है। प्रतिभागियों का चुनाव उनके आवेदनों और ऑनलाइन सेलेक्शन मीट के आधार पर किया जाएगा। कार्यशाला में शामिल होने के लिए कोई भी भारतीय आदिवासी आवेदन कर सकता है। आवेदन 5 नवंबर 2021 की रात 11 बजे तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इस निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क मात्र ₹100 है जो रिफंडेबल नहीं है।
योग्यता :
- आवेदक की उम्र 18 से कम और 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सिर्फ भारतीय आदिवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
- गैर-भारतीय आदिवासी और गैर-आदिवासियों (विदेशी अथवा भारतीय) के आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
आवेदन प्रक्रिया के चरण:
चरण-1: रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹100 के साथ ऑनलाइन आवेदन फार्म 10 अगस्त 2021 की रात 12 बजे तक जमा करें। (आवेदन शुल्क रहित रजिस्ट्रेशन फार्म नहीं स्वीकार किए जाएंगे)
चरण-2: आवेदन फार्म के आधार पर चयनित उम्मीदवार आवेदकों की सूची 6 नवंबर 2021 की शाम को जारी की जाएगी। सूची यहां देखें।
चरण-3: फाइनल सेलेक्शन के लिए आवेदक प्रतिभागियों को 7 नवंबर 2021 की शाम को आयोजित ऑनलाइन सेलेक्शन मीट में शामिल होना होगा।
चरण-4: चयनित आवेदकों की फाइनल सूची 9 नवंबर 2021 को इस वेबसाइट और फेसबुक पेज पर जारी की जाएगी साथ ही उन्हें इसकी सूचना ईमेल द्वारा भी दी जाएगी।
चरण-5: चयनित आवेदकों को निर्धारित कार्यशाला शुल्क 12 नवंबर 2021 की रात 11 बजे तक जमा कर देना होगा.
कृपया ध्यान रखें :
- आधे-अधूरे आवेदन फॉर्म भरने, गलत जानकारियां देने और ऑनलाइन सेलेक्शन मीट व कार्यशाला शुल्क नहीं जमा करने वाले आवेदक कार्यशाला प्रतिभागी बनने से स्वतः वंचित हो जाएंगे।
- प्रतिभागी शुल्क ₹4500 है जिसमें कार्यशाला के दौरान आवास, भोजन और यात्रा की लागत शामिल है।
- हम्पी (कर्नाटक) कार्यशाला स्थल तक आने-जाने की व्यवस्था प्रतिभागियों को स्वयं करनी है।
- कार्यशाला की तिथियों को ध्यान में रखते हुए चयनित प्रतिभागियों को हम्पी (कर्नाटक) आने-जाने का यात्रा विवरण 20 नवंबर 2021 तक जमा कर देना अनिवार्य है।
- चयनित प्रतिभागी 31 दिसंबर 2021 की शाम 6 बजे तक हम्पी (कर्नाटक) में कार्यशाला कोऑर्डिनेटर को रिपोर्ट करेंगे।
- आदिवासियत कार्यशाला की शर्तों और अनुशासन संबंधी नियमों से सहमति जरूरी है।
- आदिवासियत कार्यशाला के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
यात्रा संबंधी जानकारी
हम्पी रेल, सड़क और हवाई मार्गों से जुड़ा है.
रेल मार्ग: हम्पी का नजदीकी रेलवे स्टेशन होस्पेट (12 किमी) है.
हवाई मार्ग: हम्पी का नजदीकी हवाई अड्डा जिंदल विजयनगर (32 किमी), हुबली (165 किमी) और बैगंलुरू (360 किमी) है.
सुझाव: हम्पी पहुंचने का सबसे बेहतर तरीका रेल मार्ग है. क्योंकि हम्पी का होस्पेट (HPT) रेलवे जंक्शन देश के प्रायः सभी मुख्य रेल मार्गों से जुड़ा है.
रद्द करने की नीति :
- कोविड-19 संबंधी आकस्मिक प्रावधानों या अन्यान्य कारणों से कार्यशाला स्थगित होने की स्थिति में 10% राशि काटकर कार्यशाला शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
- कार्यशाला शुरू होने के पहले 7 दिनों के भीतर यदि प्रतिभागी अपनी भागीदारी रद्द करते हैं तो वे जमा कार्यशाला शुल्क में से मात्र 50% राशि वापस पाने के हकदार होंगे।
कार्यशाला से संबंधित किसी तरह की जानकारी के लिए पर मोबाइल/व्हाट्सएप्प नंबर 9262975571 या फिर workshops@adivasidom.in मेल पर संपर्क करें।